
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव 2021: 'परिवर्तन का शंखनाद' किया लोसपा के प्रदेश अध्यक्ष (उ. प्र.)- क्रांतिकारी मजदूर नेता- एस. एन. श्रीवास्तव ने
लखनऊ: "आजादी के अमृत महोत्सव काल" में उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की अधिसूचना 26 मार्च 2021 को जारी हुयी जिसके अनुसार पंचायत चुनाव चार चरणों में संपन्न कराई जाएगी।"
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव 2021 की अधिसूचनाओं की ताजा स्थिति देखने हेतु निचे दिए लिंक पर क्लिक करें....
http://sec.up.nic.in/site/
लोसपा के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष- क्रांतिकारी मजदूर नेता- एस. एन. श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश में ईमानदार राजनीत और नशा मुक्त व क़र्ज़ मुक्त प्रदेश बनाने हेतु 'परिवर्तन का शंखनाद' किया तथा ऐसे ईमानदार प्रत्यासी खड़ा करने का निर्णय लिया जो नशा न करते हों तथा उत्तर प्रदेश को नशा मुक्त, कर्जखोरी मुक्त और सट्टा बाजार मुक्त (जुआ मुक्त) बनाकर उत्तम प्रदेश बनाने / समता मूलक समाज बनाने हेतु कृत-संकल्प हो।
प्रदेश अध्यक्ष श्री एस. एन. श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश की सरकार तथा केंद्र सरकार से पूछा कि, "क्या 'शराब रुपी विष' को गली-गली में बेचना बंद करके 15 अगस्त 2021 तक उत्तर प्रदेश तथा देश में पूर्ण शराब बंदी लागू करेगी?-"
अथवा
राजस्व के लिए "आजादी का अमृत महोत्सव" के अवसर पर शराब रूपी विष को ही अमृत कहकर माँ भारती के सपूतों को पिला-पिला कर जान से मारती रहेगी, लोगों को क्रेडिट-कार्ड व तमाम माध्यमों से कर्जखोर बनाकर तथा सट्टा बाजार (BSE) में जुआ खेलने कि लत डालकर राष्ट्र को अपंग बनती रहेगी और हम मौन होकर देखते रहेंगे!
आइये, आज पंचायत चुनाव के माध्यम से "आजादी का अमृत महोत्सव-काल" में 'समता मूलक समाज' की स्थापना का संकल्प लें और 'माँ भारती' को 'आर्थिक गुलामी की जंजीरों' से आजाद कराएं।
FbLive के माध्यम से अभी कुछ देर पहले उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव 2021: 'परिवर्तन का शंखनाद' किया लोसपा के प्रदेश अध्यक्ष (उ प्र)- क्रांतिकारी मजदूर नेता- एस. एन. श्रीवास्तव ने.......