BREAKING NEWS: कोरोना महामारी के खिलाफ इस जंग में हम सभी देश के साथ खड़े हैं - क्या अपने राजनैतिक हितों के लिए सरकार ने पूरे देश को कोरोना की आग में नहीं झोक दिया: लोसपा
लखनऊ: देश के प्रधानमंत्री- मोदी के "राष्ट्र के नाम सम्बोधन और वीडियो साझा करने की ट्वीट पर" उत्तर प्रदेश के लोसपा प्रदेश अध्यक्ष- एस. एन. श्रीवास्तव ने "रीट्वीट किया और प्रतिक्रिया में कहा कि, "कोरोना महामारी के खिलाफ इस जंग में हम सभी देश के साथ खड़े हैं।"
हम सभी कोरोना के इस संघर्ष में - आपातकाल में देश के साथ खड़े हैं परन्तु आपको इन आशंकाओं का निराकरण करना चाहिए था कि, जब 30 जनवरी 2020 को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस के प्रसार को अंतर्राष्ट्रीय चिंता का सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया गया था और .... https://t.co/uxNBfnwyEi
— सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•) (@LSPUP2016) April 3, 2020
साथ ही प्रदेश अध्यक्ष- एस. एन. श्रीवास्तव ने "130 करोड़ देशवासियों के प्रधानमंत्री के महासंकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाने, 5 अप्रैल, रविवार को रात 9 बजे मैं आप सबके 9 मिनट चाहता हूं" पर पलटवार करते हुए अपने ट्वीट में पूछा कि, "आपको इन आशंकाओं का निराकरण करना चाहिए था कि, जब 30 जनवरी 2020 को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस के प्रसार को अंतर्राष्ट्रीय चिंता का सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया गया था और आपको भारत में कोरोना के एक मरीज के मिलने की जानकारी 30 जनवरी को हो गयी थी, तो उसी समय आपने लॉक डाउन क्यों नहीं किया? क्या केवल अपने राजनैतिक हितों के लिए, 2 मार्च को नमस्ते ट्रम्प का आयोजन करके & 17 मार्च को मध्य प्रदेश की सरकार के लिए पूरे देश को कोरोना की आग में नहीं झोक दिया है?"
आपको भारत में कोरोना के एक मरीज के मिलने की जानकारी 30जनवरी को हो गयी थी तो उसी समय आपने लॉक डाउन क्यों नहीं किया?
— सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•) (@LSPUP2016) April 3, 2020
क्या केवल अपने राजनैतिक हितों के लिए, 2 मार्च को नमस्ते ट्रम्प का आयोजन करके &17मार्च को मध्य प्रदेश की सरकार के लिए पूरे देश को कोरोना की आग में नहीं झोक दिया है ?
देखना होगा इन प्रश्नों का सरकार क्या उत्तर देती है, लेकिन साथ ही स्वतंत्र भारत न्यूज़ सबसे अपील करना चाहेगी कि, "यह समय है कि अपने मनोबल को बनाये रखते हुए और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन किया जाय तथा कोरोना के खिलाफ इस जंग में लगे सभी डॉक्टर्स और पुलिस से लेकर सब्जी और आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने वाले तक का आभार व्यक्त करें और सहयोग करें, यथासंभव सहयोग करें।"
swatantrabharatnews.com
.jpg)


.jpg)



10.jpg)
![अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस- 01मई 2018: मजदूरों का शोषण - मानवता का उपहास - [रेल सेवक संघ]](http://www.swatantrabharatnews.com/uploads/images/10985359_750498361715733_4743675663368666332_n.jpg)
15.jpg)