तुम्हारी गंदी राजनीति का खुलासा हो गया - भाजपा की साजिश रोकने के लिए चुनाव आयोग हस्तक्षेप करे: संजय सिंह
नई-दिल्ली:आप नेता संजय सिंह ने गृह मंत्री- अमित शाह को ट्वीट कर कहा है कि, "तुम्हारी गन्दी राजनीती का खुलासा हो गया है।"
उन्होंने अमित शाह को अपने ट्वीट में कहा है कि, "सुनो! कपिल गुज्जर का परिवार खुद कह रहा है 'उनका AAP से कोई रिश्ता नही BJP प्रत्याशी को माला पहनाई है'।"
आप नेता - संजय सिंह ने अपने ट्वीट में भाजपा की साज़िश रोकने के लिये चुनाव आयोग से हस्तक्षेप करने का भी आग्रह किया है।
तुम्हारी गंदी राजनीति का खुलासा हो गया @AmitShah सुनो कपिल गुज्जर का परिवार खुद कह रहा है “उनका AAP से कोई रिश्ता नही BJP प्रत्याशी को माला पहनाई है” भाजपा की साज़िश रोकने के लिये चुनाव आयोग हस्तक्षेप करे। https://t.co/7thYYWG9Sz
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 5, 2020
राज्य सभा सांसद और आप नेता- संजय सिंह ने प्रेस से कुछ देर पहले कहा कि, क्राइम की जांच करो....... अमित शाह जी को सामने आकर बताना चाहिए कि, "उनकी पुलिस ने किस आधार पर आम आदमी पार्टी का नाम ले रही है।...."
अमित शाह जी की पुलिस किस आधार पर आम आदमी पार्टी का नाम ले रही है जबकि वो ख़ुद आप से सम्बंध होने से मना कर रहा है @SanjayAzadSln #BJPDirtyPolitics pic.twitter.com/qVEnSqzhyB
— Ashutosh Mishra (@AAPashu) February 5, 2020
swatantrabharatnews.com
.jpg)


.jpg)



10.jpg)
![अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस- 01मई 2018: मजदूरों का शोषण - मानवता का उपहास - [रेल सेवक संघ]](http://www.swatantrabharatnews.com/uploads/images/10985359_750498361715733_4743675663368666332_n.jpg)
15.jpg)