
Video रवीश कुमार Official: कहां तक जाएगा सोना, अब इसके दाम में गिरावट का हल्ला कौन कर रहा है? क्यों हो रहा है?
कहां तक जाएगा सोना, अब इसके दाम में गिरावट का हल्ला कौन कर रहा है? क्यों हो रहा है?
लखनऊ: पत्रकार रवीश कुमार ने Ravish Kumar Official पर "कहां तक जाएगा सोना, अब इसके दाम में गिरावट का हल्ला कौन कर रहा है? क्यों हो रहा है?" शीर्षक से सोशल मीडिया / YouTube पर बहुत महत्वपूर्ण वीडियो पोस्ट किया है तथा "सोने के दाम में गिरावट का हल्ला कौन कर रहा है ?-" पर विस्तार से प्रस्तुति की है जिसका लोक-हित में प्रसारित करना आवश्यक है और इसे आम लोगों को अवश्य देखना और सुनना चाहिए !
पत्रकार रवीश कुमार ने Ravish Kumar Official पर लिखा है कि, सोना का दाम बढ़ते जाना अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत नहीं है। यह बताता है कि लोगों का भरोसा हिल गया है और वे सुरक्षित निवेश की तलाश में सोना खरीद रहे हैं। ट्रंप भी एक फैक्टर हैं। टैरिफ के कारण रुपया कमज़ोर हुआ तो सोने का दाम बढ़ना ही था। टैरिफ के कारण डॉलर और ट्रेज़री बॉन्ड में निवेश कम होने लगा तो वो पैसा सोने में लगाया जा रहा है। इसलिए भी दाम बढ़ रहा है। सोना बढ़ने की ख़बरें अख़बारों में छाई हुई हैं। लेकिन अब इसके दाम में गिरावट की बातें होने लगी हैं। हमारा यह वीडियो पूरा देखिएगा।
उन्होंने नोट में लिखा है कि, "आज कल AI के इस्तेमाल से मेरी आवाज़ और तस्वीर का इस्तेमाल कर कई सारे चैनल बना दिए गए हैं। लेकिन इनमें से कोई भी मेरा चैनल नहीं है। प्लीज़ आप सतर्क हो जाएं। मेरे तीन ही चैनल हैं जिनके लिंक यहां दे रहा हूँ:-
@ravishkumar.official
@ravishkumarnaisadak
@ravishkumarbhojpuri
पत्रकार रवीश कुमार ने Ravish Kumar Official पर "कहां तक जाएगा सोना, अब इसके दाम में गिरावट का हल्ला कौन कर रहा है? क्यों हो रहा है?" शीर्षक से सोशल मीडिया / YouTube पर इस महत्वपूर्ण वीडियो को देखने के लिए निचे दिए लिंक पर अवश्य क्लिक करें:-
https://youtu.be/awBQUz9uzyY?si=WQwWOjRCTT-oE9tT
*****