डबल_इंजन_सरकार की जय हो! कलयुगी_अमृतकाल की जय हो!!
#डबल_इंजन_सरकार की जय हो!
#कलयुगी_अमृतकाल की जय हो!!
#कलयुगी_अमृत - #शराब की जय हो!!!
#योगी_मोदी सरकार की जय हो!!!!
लखनऊ: आज सबेरे के अखबारों के फ्रंट पेज के फटाफट ख़बरों के कालम में शीर्ष पर खबर आयी कि, उत्तर प्रदेश के आबकारी आयुक्त डॉक्टर आदर्श सिंह ने आदेश जारी किये हैं कि, "क्रिसमस और नए साल के अवसर पर तीन दिन दिनांक 24 & 25 दिसंबर व 31 दिसम्बर 2024 को देर तक (प्रातः 10 बजे से रात्रि 11 बजे तक) शराब कि दुकानें खुली रहेंगी"।
उक्त समाचार पर व्यंग्य करते हुए रेल सेवक संघ के महामंत्री और समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष - सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया, जिसमें #डबल_इंजन_सरकार की जय हो!, #कलयुगी_अमृतकाल की जय हो!!, #कलयुगी_अमृत - #शराब की जय हो!!!, #योगी_मोदी_सरकार की जय हो!!!! लिखा और साथ ही दो पोस्टर पोस्ट किया जिसमें लिखा हैं कि, " #डबल_इंजन_सरकार के #कलयुगी_अमृतकाल में #बड़े_दिन व #अंग्रेजी_नववर्ष के उपलक्ष्य में देर तक खुलेंगी #शराब (#कलयुगी_अमृत) की दुकानें!"!
-:सच्चिदानन्द श्रीवास्तव, महामंत्री @railsewaksangh :- 
#डबल_इंजन_सरकार की जय हो!#कलयुगी_अमृतकाल की जय हो!!#कलयुगी_अमृत - #शराब की जय हो!!!#योगी_मोदी_सरकार की जय हो!!!!
— RAIL SEWAK SANGH (REG.) - TRADE UNION OF 'WORMAN'. (@railsewaksangh) December 16, 2024
-:सच्चिदानन्द श्रीवास्तव, महामंत्री @railsewaksangh :- pic.twitter.com/x3emYCq6BY
*****
                
.jpg)

.jpg)



10.jpg)
![अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस- 01मई 2018: मजदूरों का शोषण - मानवता का उपहास - [रेल सेवक संघ]](http://www.swatantrabharatnews.com/uploads/images/10985359_750498361715733_4743675663368666332_n.jpg)
15.jpg)