 
                      
                    
                    
                    
                    
                    U.P._ शिक्षक समस्याओं के निराकरण हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने बीईओ कोंच के साथ की बैठक: बृजेश श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी
कोंच (जालौन): राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई कोंच का प्रतिनिधिमंडल ब्लॉक अध्यक्ष ऋषि बुधौलिया के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी कोंच रंगनाथ चौधरी से मिला।
इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव व जिला महामंत्री इलयास मंसूरी भी मौजूद रहे।
प्रतिनिधि मंडल ने खंड शिक्षा अधिकारी को 11 सूत्री ज्ञापन सौंपकर शिक्षक समस्यासों पर चर्चा की जिसमें मानव सम्पदा पोर्टल पर अवकाश विवरणों को संशोधित कराने, शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करने, निरीक्षण के समय विभागीय बैठकों, प्रशिक्षणों, अवकाश पर रहने के कारण अनुपस्थित मिलने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं की जानकारी करने के बाद ही निरीक्षण ऑनलाइन करने, विद्यालयों में प्रतिदिन साफ सफाई हेतु बीडीओ को पत्र लिखने, बीआरसी पर शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था दुरस्त कराने, किसी विशेष परिस्थिति के कारण विद्यालय में उपस्थित न मिल पाने वाले शिक्षकों के साथ निरीक्षण में सहानुभूति रखने, वर्ष 2023-24 के एफएलएन प्रशिक्षण की अवशेष धनराशि का भुगतान कराने, अवकाश आवेदनों को समय से स्वीकृत या अग्रसारित करने, अवकाश के दिवस में कार्य करने के बदले नियमानुसार उपार्जित या प्रतिकर अवकाश देने, नवीन विद्यालय भवनों को हस्तातंरित कराने आदि समस्याओं पर चर्चा कर उनके निराकरण की मांग की गयी।
खंड शिक्षा अधिकारी ने मौके पर ही कई शिक्षक समस्याओं को निस्ताररित किया व शेष समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में ब्लॉक महामंत्री कन्हैया लाल कुशवाह, नगर महामंत्री कोंच विनय कुमार बाथम, ब्लॉक संगठन मंत्री माया देवी, ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष पूनम गुप्ता, ब्लॉक मंत्री मोहित मोहन, ब्लॉक मंत्री देव कुमार, प्रदीप वर्मा, प्रेम नारायण, मुवीन अहमद आदि पदाधिकारी व शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
*****
 
                .jpg)
65.jpg)





10.jpg)
![अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस- 01मई 2018: मजदूरों का शोषण - मानवता का उपहास - [रेल सेवक संघ]](http://www.swatantrabharatnews.com/uploads/images/10985359_750498361715733_4743675663368666332_n.jpg)
15.jpg)
