राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल शिक्षक समस्याओं के निराकरण हेतु बीएसए से मिला: बृजेश श्रीवास्तव
उरई (जालौन), 21 सितंबर2024: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ०प्र० जनपद- जालौन प्राथिमिक संवर्ग का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश से मिला व 13 सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराकर समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की।
जिला महामंत्री इलयास मंसूरी ने कहा कि पिछले माह हुई बैठक में आपके द्वारा संगठन के छः सूत्रीय मांगपत्र को शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया गया था, परंतु उनमें से अधिकांश समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ है। संगठन आपकी इस कार्यशैली का विरोध करता है। यदि शिक्षक समस्याओं का शीघ्र निराकरण नहीं किया गया तो संगठन उच्चाधिकारियों को पत्र लिखने के साथ ही आपके कार्यालय में धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होगा जिससे विभाग की छवि धूमिल होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी आपकी होगी।
प्रतिनिधिमंडल द्वारा रामपुरा ब्लॉक के शिक्षकों के गलत तरीके से रोक गए वेतन बहाल करने, वेतनवृद्धि अवरोध और प्रतिकूल प्रविष्टि बहाली हटाने हेतु सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को पूर्व में भेजे गए पत्र का रिमाइंडर भेजने, सत्र परीक्षा को देखते हुए अधूरी पुस्तकें शीघ्र स्कूलों में पहुंचाने, ध्वस्त हुए भवनों का शीघ्र निर्माण कराने, टूट चुकी स्कूली की बाउंड्रीवॉल का पुनः निर्माण कराने व नीची बाउंड्रीवाल का उच्चीकरण कराने, प्रत्येक विद्यालय का सेफ्टी ऑडिट कराने, विद्यालयों से जल निकासी कराने, विद्यालयों में प्रतिदिन सफाईकर्मी से सफाई कराने, मानव संपदा पोर्टल पर अवकाश व अन्य विवरणों का संशोधन कराने, समस्त बीआरसी पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कराने, कंपोजिट ग्रांट का प्रेषण सत्र आरंभ पर कराने, एमडीएम के निर्बाध संचालन हेतु रसोईया मानदेय, कनवर्जन कॉस्ट व फल धनराशि समय से भिजवाने, पिछले सत्र में हुए एफ एल एन प्रशिक्षण की धनराशि शिक्षकों के खातों में भिजवाने सहित कई महत्वूर्ण मांगों को उठाया गया।
इस अवसर पर प्रदेशीय मीडिया प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव, जिला संरक्षक अखिलेश अवस्थी, जिला संयुक्त महामंत्री अरविन्द स्वर्णकार, जिला संघर्ष समिति अध्यक्ष राज देवर, जिलाध्यक्ष एडेड संवर्ग उपेन्द्र शर्मा, अनिल बाथम, सीमा सिंह, शारिक अंसारी, अखिलेश कुमार रजक, राघवेंद्र यादव, उमेश कुमार, अमित यादव, पूनम गुप्ता, पवन वर्मा, संतोष विश्वकर्मा, कपिल द्विवेदी, कन्हैया लाल कुशवाहा, विजय तिवारी, दशरथ सिंह, पवन सोनी, राजेंद्र स्वर्णकार, दिलीप कुमार, रिजवाना परवीन, हरेंद्र, विवेक कुमार, शिवम वर्मा, राहुल रेजा, निर्मला शाक्यवार , राजेन्द्र वर्मा, प्रशांत दीक्षित, सुबोध ओझा, जितेंद्र पाल सिंह, रागिनी बुधौलिया, प्रेम बाबू, रजनी कांत आदि शिक्षक -शिक्षिकाएँ मौजूद रहे।
*****
.jpg)
.jpg)

.jpg)



10.jpg)
![अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस- 01मई 2018: मजदूरों का शोषण - मानवता का उपहास - [रेल सेवक संघ]](http://www.swatantrabharatnews.com/uploads/images/10985359_750498361715733_4743675663368666332_n.jpg)
15.jpg)