 
                      
                    
                    
                    
                    
                    बिहार: पश्चिमाम्नाय द्वारकाशारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानन्द सरस्वती जी महाराज श्री का बिहार की पावन धरा पर प्रथम शुभागमन दिनांक 18/02/2024 को प्रातः 8:00 बजे
पटना (बिहार): अनंत श्री विभूषित पश्चिमाम्नाय द्वारकाशारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानन्द सरस्वती जी महाराज श्री का बिहार की पावन धरा पर प्रथम शुभागमन दिनांक 18/02/2024 को प्रातः 8:00 बजे बिहार की राजधानी #पटना होने जा रहा है।"
आनंदपुरी" पटना में अल्प विश्राम के पश्चात पूज्य महाराज श्री दो दिवसीय #जमुई प्रवास हेतु मध्यान्ह 2:00 बजे पटना से प्रस्थान करेंगे। सांय 6:30 बजे महाराज श्री जी का शुभागमन जमुई होगा,जहां पूज्य महाराज श्री जी का स्वागत,अभिनंदन एवं पादुका पूजन कार्यक्रम संपन्न होगा।
दिनांक 19/02/2024 को पूज्य महाराज श्री के कर कमलों से जमुई जिले के महाराजगंज में स्थित बाबा दुःख हरण नाथ मंदिर में शिवलिंग एवं शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न होगा। तत्पश्चात सांय 4:00 बजे से पूज्य महाराज श्री के सानिध्य में आयोजित धर्म सभा में समस्त भक्त जनों एवं श्रद्धालुओं को पूज्य महाराज श्री जी के श्री मुख से आशीर्वचन श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
दिनांक 20/02/ 2024 को महाराज श्री पुनः जमुई से पटना के लिए मध्यान्ह 1:00 बजे प्रस्थान करेंगे,जहां से पूज्य महाराज श्री आगामी धार्मिक आयोजनों हेतु #गुजरात के लिए प्रस्थान करेंगे।
#धर्म_प्रचार_यात्रा#बिहार प्रवास
— Jagadguru Shankaracharya Dwarka SharadaPeetham (@DandiSwami) February 17, 2024
अत्यंत हर्ष का विषय है कि अनंत श्री विभूषित पश्चिमाम्नाय द्वारकाशारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानन्द सरस्वती जी महाराज श्री का बिहार की पावन धरा पर प्रथम शुभागमन दिनांक 18/02/2024 को प्रातः 8:00 बजे बिहार की राजधानी #पटना… pic.twitter.com/vhFJW7UIcT
*****
 
                .jpg)
65.jpg)





10.jpg)
![अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस- 01मई 2018: मजदूरों का शोषण - मानवता का उपहास - [रेल सेवक संघ]](http://www.swatantrabharatnews.com/uploads/images/10985359_750498361715733_4743675663368666332_n.jpg)
15.jpg)
