श्रावण के अंतिम सोमवार को दिखी श्रद्धा अपार, शिव मंदिरों में जलाभिषेक जारी
संत कबीर नगर: श्रावण मास के चौथे और अंतिम सोमवार पर बोम-बम व हर-हर महादेव के उद्धघोष के साथ भक्तों का रेला उमड़ा रहा। बाबा का जलाभिषेक करने के लिए रविवार रात से भक्त विभिन्न नदियों से लोग जल लेकर जिले के प्रसिद्ध शिव धाम बाबा तामेश्वर नाथ में कताबद्ध हो गए थे।
सोमवार की भोर में आरती के बाद जैसे ही आम भक्तों के लिए पट खुला तो घण्टो से कतार में लगे कावरियों के चेहरे से थकान ही खत्म हो गई और कावरियों सहित श्रद्धालुओं ने पूरे भक्ति भाव से जलाभिषेक किया। रात से लगी कतार और भोर में आरती के बाद से निरन्तर चल रहा है। मन्दिर आस पास का इलाका बम बोल और हर हर महादेव के उद्घोष से रात से ही गूंज रहा है।
बकरीद व श्रावण के आखिरी सोमवार के मद्देनजर जिले में पुलिस कर्मियों को सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनी रहे ऐसे निर्देश उच्चाधिकरियों द्वारा दिये गये है।
(नवनीत मिश्र)
swatantrabharatnews.com
.jpg)
4.jpg)
.jpg)




10.jpg)
![अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस- 01मई 2018: मजदूरों का शोषण - मानवता का उपहास - [रेल सेवक संघ]](http://www.swatantrabharatnews.com/uploads/images/10985359_750498361715733_4743675663368666332_n.jpg)
15.jpg)