यादों और विरह की कविता है ‘विशाद’
शीष विद्यार्थी स्टारर शॉर्ट फिल्म की पहली झलक सामने आई
मुंबई (अनिल 'बेदाग'): सिनेमा जब शब्दों से ज़्यादा खामोशी के ज़रिए कहानी कहे, तब वह अनुभव बन जाता है। ऐसी ही एक गहरी, भावनात्मक और रहस्यमयी दुनिया की झलक देती है आगामी शॉर्ट फिल्म ‘विशाद’, जिसका फर्स्ट लुक हाल ही में आधिकारिक रूप से जारी किया गया है। यह फिल्म 16 जनवरी 2026 को पॉकेट फिल्म्स यूट्यूब चैनल पर प्रीमियर होगी।
फिंचबिल मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्माण नीलांजन रीता दत्ता ने किया है। फिल्म का सह-निर्देशन नवनीता सेन और नीलांजन रीता दत्ता ने किया है, जबकि इसकी संवेदनशील और परतदार पटकथा नवनीता सेन ने लिखी है। फिल्म के संगीतकार आशु चक्रवर्ती हैं, जिनका संगीत कहानी की उदास, ध्यानात्मक और भावनात्मक टोन को और गहराई देता है।
फिल्म की कास्ट इसकी सबसे बड़ी ताकतों में से एक है। दिग्गज अभिनेता आशीष विद्यार्थी एक थके हुए इंस्पेक्टर की भूमिका में नज़र आएंगे, जिनके साथ राजेश्वर और केतकी नारायण अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। सीमित संवादों और सशक्त भाव-भंगिमाओं के ज़रिए कलाकार फिल्म की आत्मा को जीवंत करते हैं।
‘विशाद’ की कहानी एक शांत कस्बे के किनारे बसे एक एकांतप्रिय वैज्ञानिक और एक इंस्पेक्टर के इर्द-गिर्द घूमती है। एक सामान्य जांच के रूप में शुरू हुई यह मुलाकात धीरे-धीरे यादों, क्षति और अनकहे दुख के संसार में प्रवेश कर जाती है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती है, इंस्पेक्टर का सामना केवल सच्चाई से नहीं, बल्कि स्मृतियों और भावनाओं की उन परछाइयों से होता है, जिन्हें लंबे समय से दफन किया गया था।
फिल्म को लेकर सह-निर्देशक और लेखक नवनीता सेन कहती हैं, “‘विशाद’ जवाबों से ज़्यादा प्रतिध्वनियों की कहानी है। यह इस बात की पड़ताल है कि शोक हमारे भीतर चुपचाप कैसे जीवित रहता है और कैसे खामोशी कई बार शब्दों से ज़्यादा कुछ कह जाती है।”
वहीं निर्माता व सह-निर्देशक नीलांजन रीता दत्ता के अनुसार, “यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है। ‘विशाद’ एक मानवीय कहानी है, जिसे संयम और संवेदनशीलता के साथ कहने की कोशिश की गई है।”
मिनिमलिस्ट ट्रीटमेंट, वातावरण रचती सिनेमैटोग्राफी और भावनात्मक गहराई के साथ ‘विशाद’ यथार्थ और स्मृति के बीच की धुंधली रेखा को छूती है। इसका फर्स्ट लुक दर्शकों को एक आत्मीय और विचारोत्तेजक सिनेमाई अनुभव का वादा करता है, जो रिलीज़ से पहले ही उत्सुकता जगा रहा है।
*****
.jpg)


.jpg)


10.jpg)
![अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस- 01मई 2018: मजदूरों का शोषण - मानवता का उपहास - [रेल सेवक संघ]](http://www.swatantrabharatnews.com/uploads/images/10985359_750498361715733_4743675663368666332_n.jpg)
15.jpg)