प्रधानमंत्री- नरेन्द्र मोदी ने रथ यात्रा के पावन अवसर पर जनता को दी बधाई - जौनपुर में भी गुरुवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गई।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रथ यात्रा के पावन अवसर पर जनता को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने कहा है, "रथ यात्रा के पावन अवसर पर मैं सबको बधाई देता हूं। हम भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करते हैं और सबके लिए अच्छे स्वास्थ्य, आनंद और समृद्धि के लिए भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद की कामना करते हैं। जय जगन्नाथ।"
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भी गुरुवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गई। इस दौरान हर कोई भेदभाव मिटाकर रथ खींचने को आतुर दिखाई दिखा। इसमें शामिल हाथी, घोड़ा यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। मार्ग के दोनों तरफ से पुष्पवर्षा होती रही। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ में हर कोई हाथ उठाकर भगवान जगन्नाथ के जयकारे लगा रहा था। यह अलौकिक व अनुपम दृश्य देखकर श्रद्धालु प्रसन्न हो रहे थे।
जौनपुर नगर के रासमंडल स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर से गुरुवार को भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा की भव्य रथयात्रा निकाली गई। इलाहाबाद से आई इस्कान भक्तों की टीम व स्थानीय कलाकारों द्वारा डांडिया नृत्य किया गया। फूल-मालाओं और रंग-बिरंगे बिजली के झालरों से मंदिर में भव्य सजावट की गई थी। बरसात हो जाने से रथयात्रा महोत्सव में भी भक्तों का उत्साह कम नहीं पड़ा। आचार्य डाण्रजनीकांत द्विवेदी के नेतृत्व में पूजा के बाद भगवान जगन्नाथए बलभद्र और देवी सुभद्रा को खिचड़ी का भोग लगाया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया।
आरती के बाद रथ को यजमान कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव द्वारा खींच कर शुभारंभ किया। भ्रमण के पश्चात देर रात्रि श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में पहुंचकर रथयात्रा समाप्त हुई। आभार संस्था अध्यक्ष शशांक सिंह ने व्यक्त किया।
swatantrabharatnews.com
.jpg)
4.jpg)
.jpg)




10.jpg)
![अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस- 01मई 2018: मजदूरों का शोषण - मानवता का उपहास - [रेल सेवक संघ]](http://www.swatantrabharatnews.com/uploads/images/10985359_750498361715733_4743675663368666332_n.jpg)
15.jpg)