आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, परिवार में मचा कोहराम
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई, जिससे घरों में कोहराम मच गया है। आकाशीय बिजली से मौत का मामला दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों का है। आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र के बनकटिया गांव निवासी जनार्दन पटेल (38) पुत्र खरभान पटेल बुधवार सुबह 7:45 बजे अपने घर पर छत की ढलाई के लिए बरसाती (Plastic Sheet) लगा रहे थे। उसी समय आकाशीय बिजली गिरने उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
जनार्दन की पत्नी चिंताए पुत्र अभय, अहम और अंशी का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना पाकर थानाध्यक्ष दिनेश पाठक, क्षेत्राधिकारी सगड़ी शारदा प्रसाद पांडे मौके पर पहुंचे। पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया। जनार्दन घर पर ही किराने की दुकान चलाते थे। वहीं, निजामाबाद थाना क्षेत्र के बुद्धसेनपुर गांव के निवासी गणेश सोनकर (25) पुत्र रामवृक्ष सोनकर घर के बाहर बैठे थे। सुबह हो रही बरसात में अचानक बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई। गणेश सोनकर के पास एक बेटे और दो बेटियों का पिता था।
गणेश अपने पिता के साथ आम के बगीचे से परिवार का जीविकोपार्जन करता था। सुचना पाकर मौके पर प्रशासन पहुंच गया और पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से सहयोग दिए जाने की बात कही।
(साभार- भाषा)
swatantrabharatnews.com
.jpg)
4.jpg)
.jpg)




10.jpg)
![अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस- 01मई 2018: मजदूरों का शोषण - मानवता का उपहास - [रेल सेवक संघ]](http://www.swatantrabharatnews.com/uploads/images/10985359_750498361715733_4743675663368666332_n.jpg)
15.jpg)