क्या रोबोट्स इंसानो के लिए खतरा है ?
1. वीडियो (VIDEO):
1. VIDEO: Artificial Intelligence, Robots - Science of Robotic Era (वीडियो साभार- मल्टी मीडिया/ Youtube)
लखनऊ: समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया / यूट्यूब पर "क्या रोबोट्स इंसानो के लिए खतरा है?" शीर्षक से वायरल हो रहे वीडियो को साझा करते हुए कहा कि, विकास के नाम पर बिनाश ही हो रहा है !
सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने कहा कि, रोबोट का जिस प्रकार तेजी से इंस्टालेशन भारत में प्रारम्भ हुआ है , उससे आज कई गुणा तेजी से रोजगार समाप्त हो रहे हैं अर्थात एक रोबोट कम से कम दस इंसानों के रोजगार समाप्त हो रहे हैं तथा बेरोजगारी बहुत ही तेजी से बढ़ रहे हैं ! आज चिंता कि बात यह है कि, आखिर आदमी क्या करेगा और क्या आदमी भूखे या खाकर आलसी बनेगा और बीमार होकर मर जाएगा ! आखिर हम कौन से भारत का निर्माण कर रहे हैं और क्या देश में विकाश के नाम पर विनाश नहीं हो रहा है ?-
श्री श्रीवास्तव द्वारा साझा किये गए दोनों वीडियो को दिए गए लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं।
(फोटो साभार- मल्टी मीडिया/ Youtube)
2. वीडियो (VIDEO):
2. VIDEO: Can DIGITAL EMOTIONS Be Achieved Via Coding in AI? (वीडियो साभार- मल्टी मीडिया/ Youtube)
(सच्चिदानन्द श्रीवास्तव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा).
*****
(Video & फोटो साभार- मल्टी वीडियो / Youtube)
swatantrabharatnews.com
.jpg)
.jpg)

.jpg)



10.jpg)
![अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस- 01मई 2018: मजदूरों का शोषण - मानवता का उपहास - [रेल सेवक संघ]](http://www.swatantrabharatnews.com/uploads/images/10985359_750498361715733_4743675663368666332_n.jpg)
15.jpg)