VIDEO बड़ी खबर:: उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री और MLC पद से इस्तीफे की घोषणा की
CM उद्धव ठाकरे (साभार मेट्रो समाचार)
लखनऊ / मुंबई: ANI ने ट्वीट कर बताया है कि, उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री और MLC पद से इस्तीफे की घोषणा की है।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि, मैं आया भी अनपेक्षित रूप से था और जा भी अनपेक्षित रूप से रहा हूं। मतलब हमेशा के लिए नहीं जा रहा हूं मैं यहीं रहूंगा और शिवसेना भवन में फिर जा कर बैठूंगा, अपने सभी लोगों को एकत्र करूंगा।
उद्धव ठाकरे ने यह भी बताया कि, आज कैबिनेट समाप्त होने के बाद अशोक चव्हाण ने मुझे कहा कि हम आपके साथ हैं अगर इसलिए दिक्कत हो रही है तो हम महा विकास आघाडी के बाहर जाते हैं और आप को बाहर से समर्थन देते हैं लेकिन मैंने कहा नहीं ऐसा नहीं होता।
आज मंत्रिमंडल की बैठक हुई जिसमें उद्धव ठाकरे ने कहा कि, मुझे इसका संतोष है कि बालासाहेब ठाकरे ने जिन शहरों का जो नाम रखा था, औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव आज हमने उनको वे नाम आधिकारिक तौर पर दिए हैं।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि, NCP और कांग्रेस के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मेरा साथ दिया। आज शिवसेना से सिर्फ मैं, अनिल परब, सुभाष देसाई और आदित्य ये चार ही लोग उस प्रस्ताव के पास होने के समय मौजूद रहे।
उद्धव ठाकरे ने MLC पद से भी इस्तीफे की घोषणा की है। pic.twitter.com/GtjEbayDwn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2022
मैं आया भी अनपेक्षित रूप से था और जा भी अनपेक्षित रूप से रहा हूं। मतलब हमेशा के लिए नहीं जा रहा हूं मैं यहीं रहूंगा और शिवसेना भवन में फिर जा कर बैठूंगा, अपने सभी लोगों को एकत्र करूंगा: उद्धव ठाकरे pic.twitter.com/0dQnUWkpGc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2022
आज कैबिनेट समाप्त होने के बाद अशोक चव्हाण ने मुझे कहा कि हम आपके साथ हैं अगर इसलिए दिक्कत हो रही है तो हम महा विकास आघाडी के बाहर जाते हैं और आप को बाहर से समर्थन देते हैं लेकिन मैंने कहा नहीं ऐसा नहीं होता: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे pic.twitter.com/wPTRmdehVq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2022आज मंत्रिमंडल की बैठक हुई, मुझे इसका संतोष है कि बालासाहेब ठाकरे ने जिन शहरों का जो नाम रखा था, औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव आज हमने उनको वे नाम आधिकारिक तौर पर दिए हैं: महाराष्ट्र CM उद्धव ठाकरे pic.twitter.com/eMcuPZTKh4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2022NCP और कांग्रेस के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मेरा साथ दिया। आज शिवसेना से सिर्फ मैं, अनिल परब, सुभाष देसाई और आदित्य ये चार ही लोग उस प्रस्ताव के पास होने के समय मौजूद रहे: महाराष्ट्र CM उद्धव ठाकरे
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2022
(साभार- ANI & मल्टी मीडिया)
swatantrabharatnews.com
.jpg)
.jpg)

.jpg)



10.jpg)
![अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस- 01मई 2018: मजदूरों का शोषण - मानवता का उपहास - [रेल सेवक संघ]](http://www.swatantrabharatnews.com/uploads/images/10985359_750498361715733_4743675663368666332_n.jpg)
15.jpg)