अग्निपथ: नीरो बांसुरी बजा रहा था, जब रोम जल रहा था....
लखनऊ (उ.प्र.): फरीद खां ने अग्निपथ योजना लाने के बाद जब देश का युवा और देश का भविष्य जल रहा है, पूरा देश जल रहा है, तो देश के शासक जिस प्रकार चैन की नींद सो रहे हैं और अपनी गलत नीतियों पर गाना गा रहे हैं तो एक तश्वीर पर चंद लाइनों से कुछ संदेश देने का प्रयास किये हैं|
फरीद खां लिखते हैं कि,
नीरव बांसुरी बजा रहा था,
जब रोम जल रहा था|
वह संदेश दे रहा था सन्यास का,
कि, घबराओ मत, सब नश्वर है|
आग का क्या है,
जलते -जलते बुझ जायेगी|
रोम इस तरह जलते - जलते बुझ गया||
-:फरीद खां:-
उपरोक्त तश्ववीर को सोशल मीडिया के माध्यम से समतामूलकसमाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री, सभी सम्मानित मंत्री गण, सभी सांसद व सभी विधायक को इस आशय से प्रेषित किया है कि, सभी सत्य का अनुसरण करते हुए इस महाभारत में धर्म के पक्ष में खड़े होकर "अग्निपथ ही नहीं बल्कि अग्निपथ के साथ-साथ अंग्रेजों को भारत में पुनर्स्थापित करने हेतु FTA के अंतर्गत ब्रिटेन के साथ हुए ऐग्रीमेन्ट एवं Regularisation Act 1947 को Amend करके Short Term Employment लाने का भी बिरोध करें और युवा-शक्ति का समर्थन करते हुए अग्निपथ योजना का शांतिपूर्ण तरीके से संपूर्ण बहिष्कार करें"|
ज्ञातब्य हो कि, समतामूलकसमाज निर्माण मोर्चा और जनता ब्रिगेड पार्टी + बुन्देलखण्ड इन्कलाब मोर्चा + भारतीय किसान यूनियन + रेल सेवक संघ ने युवाओं को - छात्रों को अपना पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया है तथा एक तरफ युवा शक्ति / छात्र शक्ति से एकता बनाये रखने व शान्ति पूर्ण तरीके से अग्निपथ योजना के अंतर्गत होने वाले भर्ती का पूर्ण बहिष्कार करे और दूसरी तरफ सरकार पर अग्निपथ योजना को अविलम्ब वापस लेने का भारी दबाव बना रहे हैं|
swatantrabharatnews@gmail.com



.jpg)



10.jpg)
![अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस- 01मई 2018: मजदूरों का शोषण - मानवता का उपहास - [रेल सेवक संघ]](http://www.swatantrabharatnews.com/uploads/images/10985359_750498361715733_4743675663368666332_n.jpg)
15.jpg)