
क्या उत्तर प्रदेश में जनपद कुशीनगर के भाजपा नेता नही चाहते है कि, 'लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल चले': रामचन्द्र सिंह
उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले की लक्ष्मीगंज बन्द चीनी-मिल को चलवाने और किसानों के गन्ने के बकाये के अविलम्ब भुगतान के लिये अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी - तीसरा चरण का 22 वां दिन...
सरकार और विशेषकर कुशीनगर के भाजपा के सांसद, विधायक और कार्यकर्ता जो लक्ष्मीगंज चीनी-मिल प्रांगड़ से चुनावी सभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा इस बंद चीनी-मिल को चलाने के इशारे पर तालियों की गड़गड़ाहट से सारे क्षेत्र को गुंजायमान कर दिए थे, आज मौन क्यों?-
लक्ष्मीगंज (कुशीनगर) / लखनऊ (उत्तर प्रदेश): भारतीय किसान यूनियन (अ) के जनपद कुशीनगर के जिलाध्यक्ष रामचंद्र सिंह के नेतृत्व में इस जनपद की लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने तथा कप्तानगंज चीनी मिल पर किसानों के गन्ने के करोणों रुपये के बकाये के अविलंब भुगतान कराने की दो सूत्रीय मांगो को लेकर किसानों द्वारा जारी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के तीसरे चरण का *आज 22वां दिन* है |
यदि ऐसा है तो कुशीनगर के किसान, बेरोजगार, व्यापारी और आम मतदाता इनको कभी माफ नही करेंगे |