
VIDEO: मेट्रो स्टेशन कृष्णानगर, लखनऊ में लोसपा प्रदेश अध्यक्ष - एस• एन• श्रीवास्तव धरने पर!
लखनऊ के मेट्रो स्टेशन कृष्णानगर में टोकन काउन्टर बन्द कर के कर्मचारी का दुरुपयोग करने तथा यात्रियों को लाइन में खड़े होने या मशीन से टोकन लेने पर बाध्य करने का बिरोध
लखनऊ: लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष- एस एन श्रीवास्तव ने बुद्धवार 10 फ़रवरी को लखनऊ के मेट्रो स्टेशन कृष्णानगर में टोकन काउन्टर बन्द कर के कर्मचारी का दुरुपयोग करने, यात्रियों को लाइन में खड़े होने या मशीन से टोकन लेने पर बाध्य करने का बिरोध करते हुए टोकन कॉउंटर के पास धरने पर बैठ गए तथा पुलिस के हस्तक्षेप पर उन्होंने कहा कि, LMRC का यह निर्णय गलत है जिसकी शिकायत और आग्रह मेट्रो प्रशासन से की जा चुकी है अतैव जब-तक सभी टोकन कॉउंटर टोकन देने के लिए संचालित नहीं कर दिए जाते और उस पर तैनात कर्मचारियों का सदुपयोग नहीं करते तब-तक यह धरना समाप्त नहीं होगा क्योंकि, इससे मेट्रो यात्रियों के बहुमूल्य समय की बर्बादी और परेशानी हो रही है, एवं श्री श्रीवास्तव ने धरने का Fb LIVE पर सीधा प्रसारण करना शुरू कर दिया, जिस पर मेट्रो प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और लगभग 15 मिनट के अंदर-अंदर बंद टोकन काउंटर को खोल दिए गए और टोकन देना प्रारम्भ हो गया।
LMRC द्वारा बंद टोकन काउंटर को खोलकर टोकन देना प्रारम्भ करने की मांग पूरी करने पर धरना समाप्त करने की घोषणा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष- एस. एन. श्रीवास्तव ने सभी मेट्रो कर्मचारियों, स्टेशन कंट्रोलर, और पुलिस को उनके सहयोग के लिए साधुवाद दिया, आभार व्यक्त किया तथा LMRC से उन्होंने अपेक्षा की कि, मेट्रो प्रशासन अब ऐसा कोई कार्य नहीं करेगी जिससे पुनः धरना देने का निर्णय लेना पड़े।
ज्ञातव्य हो कि, LMRC लखनऊ के मेट्रो स्टेशनों पर पिछले लगभग 2 माह से लगातार एक टोकन काउन्टर बन्द कर के कर्मचारियों का दुरुपयोग करने, यात्रियों को लाइन में खड़े होने या मशीन से टोकन लेने पर बाध्य करने का का कार्य कर रहा है और इसका मुख्य कारण LMRC द्वारा कर्मचारियों के स्थान पर और मशीन लगाने व बेरोजगारी बढ़ाना है जिसके बिरोध में लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष- एस एन श्रीवास्तव ने LMRC से कई बार स्टेशन कंट्रोलर के माध्यम से शिकायत कर चुके हैं तथा आग्रह कर चुके हैं कि, एक टोकन काउंटर को पूर्णतया बंद करके यात्रियों को टोकन काउंटर कर्मचारी के माध्यम से जबरन मशीन से टोकन लेने पर बाध्य न किया जाय और सभी खोले गए टोकन काउंटर्स से टोकन जारी किये जांय। एस एन श्रीवास्तव, LMRC से यह भी कह चुके हैं कि, यदि यात्रियों को जो मशीन से टोकन लेना चाहता है और कोई दिक्कत आ रही है तो उसकी सहायता के लिए अलग से कर्मचारी पदस्थापित करे।
बुद्धवार 10 फ़रवरी को जब प्रतिदिन की तरह वे अपने आवास से ऑफिस जाने के लिए मेट्रो स्टेशन टोकन कॉउंटर पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि, दो दिन पहले ही सभी टोकन कॉउंटर खोलने के आश्वासन के उपरांत भी व भीड़ होने पर भी LMRC प्रशासन टोकन कॉउंटर बंद करके कर्मचारी घुमा रहा है तथा उसके माध्यम से यात्रियों को मशीन से टोकन लेने पर बाध्य करा रहा है तो वे बंद टोकन कॉउंटर के सामने ही धरने पर बैठ गए तथा मांग पूरी होने पर धरना समाप्त किये।
उनका कहना था कि, "मेट्रो का निर्माण जनता के TAX / धन से हुआ है और उसी से अथवा यात्री के धन से ही कर्मचारियों का वेतन दिया जाता है तो टोकन कॉउंटर खोलकर व कर्मचारी कि तैनाती करके SORRY का बोर्ड लगाकर टोकन देना स्थाई रूप से बंद करके LMRC एक तरफ जनता के गाढ़ी कमाई से प्राप्त धन का और तैनात कर्मचारी का दुरपयोग कर रही है तो दूसरी तरफ मेट्रो यात्रियों को लाइन में लगकर परेशान होने पर मजबूर करने के साथ ही उनके बहुमूल्य समय को बर्बाद कर रही है।"