
आइये, पांच नवम्बर को निकिता तोमर और देश की बेटियों के लिए एक दिन उपवास करें: रघु ठाकुर
'निकिता तोमर और देश की बेटियां'
भोपाल: लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक- महान समाजवादी चिंतक व विचारक- रघु ठाकुर निकिता तोमर की क्रूर हत्या और आये दिन देश की बेटियों के साथ हो जघन्य अपराध पर बड़े ही आहत भाव से नवम्बर को समाज के सभी प्रबुद्ध व आम नागरिकों से एक दिन का उपवास करने का आह्वाहन किया है।
रघु ठाकुर ने कहा कि, निकिता तोमर की क्रूर हत्या समूचे सभ्य समाज को एक चुनोती है। अपराधी गिरफ्तार हुए हैं। फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से उन्हे तीस दिन में कठोरतम दण्ड दिलाने का दायित्व सरकार का है। पर एक भारतीय के नाते क्या हम इस अपराध बोध से ग्रस्त नहीं है कि हम जिस समाज का निर्माण कर रहे हैं वह भी इन घटनाओं के लिए जिम्मेदार् है।
रघु ठाकुर ने कहा कि, अगर आप सहमत हों तो आइये पाँच नवम्बर को हम एक दिन का उपवास रखकर देश की बेटी निकिता तोमर के साथ खड़े हो। और सरकार से शीघ्र न्याय की मांग भी करें साथ ही आत्मचिंतन व प्रायश्चित भी करें कि हम ऐसा समाज क्यों नहीं बना सके कि जिसमें बेटियां सुरक्षित हो और अपने बारे में निर्णय करने को आजाद भी।
रघु ठाकुर ने कहा कि, उपवास आप कहीं भी कर सकते हैं । सार्वजनिक रूप से भी निजी तौर पर अपने निवास पर भी। बस इतना जरूर करें कि राष्ट पिता महात्मा गांधी का चित्र सामने रख लें ताकि हम बापू से क्षमा मांग सकें कि बापू हम तूम्हारे अपराधी है जो आजादी के ७३वर्ष बाद भी आपके सपनों का भारत नहीं बना सके।
swatantrabharatnews.com