अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकलें, स्वच्छता का ध्यान रखें। सोशल डिस्टेंस बनाये रखे: जिलाधिकारी, कुशीनगर
कुशीनगर (उत्तर प्रदेश): कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी लॉकडाउन के दौरान जिलाधिकारी भूपेंद्र एस0 चौधरी व पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा भ्रमणशील रहकर जनता से अपील की जा रही है कि, "अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकलें, स्वच्छता का ध्यान रखें। सोशल डिस्टेंस बनाये रखे।"
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक अपने - अपने दाइत्वों का पूर्णरूपेण निर्वहन करते हुए अपने क्षेत्र के लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय बता रहे हैं तथा शोसल मीडिया के माध्यम से भी जनता को जागरूक कर रहे हैं कि, "अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकलें, स्वच्छता का ध्यान रखें। सोशल डिस्टेंस बनाये रखे।"
जिलाधिकारी ने सोमवार को अपने ट्वीट में भी अपने भ्रमण की फोटो डालकर "अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकलने, स्वच्छता का ध्यान रखने और सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की अपील को दुहराया है।
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी लॉकडाउन के दौरान जिलाधिकारी भूपेंद्र एस0 चौधरी व पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा भ्रमणशील रहकर जनता से अपील की जा रही है कि अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकलें, स्वच्छता का ध्यान रखें। सोशल डिस्टेंस बनाये रखे। pic.twitter.com/BJZ0ySUvGw
— DM Kushinagar (@DistrictMagist1) March 30, 2020
देवरिया में स्थिति अभी ठीक है तथा प्रशासन जागरूकता अभियान में लगा हुआ है तथा पुलिस द्वारा लोगों के साथ शख्ती से पेश आने की भी खबर है। देवरिया में पुलिस के बल प्रयोग से एक आदमी की मृत्यु की भी खबर है, हालाँकि इसकी पुष्टि अभी जिला प्रशासन से नहीं हो पाई है। कुल मिलाकर कुशीनगर, पडरौना और देवरिया में स्थिति अभी नियंत्रण में है तथा जिला प्रशासन कामगारों के शहरों से पलायन कर गांव आने वालों पर पैनी नजर रखे है।
swatantrabharatnews.com
.jpg)


.jpg)



10.jpg)
![अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस- 01मई 2018: मजदूरों का शोषण - मानवता का उपहास - [रेल सेवक संघ]](http://www.swatantrabharatnews.com/uploads/images/10985359_750498361715733_4743675663368666332_n.jpg)
15.jpg)