गाँव में मचा कोहराम - नील गोदाम की दीवार गिरने से चार की मौत
गाजीपुर (उ• प्र•): गाजीपुर जिले के भंवरी महेरल्लीपुर गांव में अंग्रेजों के जमाने में बने नील गोदाम की दीवार आज पूर्वाह्न अचानक गिर जाने के कारण, मलबे में दबकर चार युवकों की मौत हो गयी और एक युवक घायल हो गया, जिससे गाँँव में कोहराम मच गया।
पुलिस ने बताया कि बैरियापुर गांव के धर्मेंद्र बिंद (21), उमेश बिंद (19), रमेश बिंद (22), अच्छे बिंद (23) और गुड्डू बिंद (21) भंवरी गांव में जर्जर हो चुके नील गोदाम के अवशेष देखने गये थे।
पुलिस के अनुसार, पांचों मित्र गोदाम में बैठकर बातचीत कर रहे थे कि गोदाम की पुरानी दीवार भरभरा कर गिर गयी ।
पुलिस ने बताया कि ढही दीवार के मलबे से धर्मेन्द्र, उमेश, रमेश और अच्छे के शव मिले ।
गुड्डू की हालत गंभीर है । उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है ।
(साभार- भाषा/ मल्टीमीडिया)
swatantrabharatnews.com
.jpg)
4.jpg)
.jpg)




10.jpg)
![अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस- 01मई 2018: मजदूरों का शोषण - मानवता का उपहास - [रेल सेवक संघ]](http://www.swatantrabharatnews.com/uploads/images/10985359_750498361715733_4743675663368666332_n.jpg)
15.jpg)