शार्क मछलियां हो सकती है इंसानों से भी बुद्धिमान: रिसर्च
एक अध्ययन में सामने आया है कि शार्क मछलियां इंसानों से भी ज्यादा बुद्धिमान हो सकती हैं. वैज्ञानिकों का मानना है कि शार्क मछलियों को प्रशिक्षित करके जैज संगीत को उनका पंसदीदा बना सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया की मैकक्वेरी यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने नन्हीं पोर्ट जैक्सन शार्क को प्रशिक्षण के दौरान उन मछलियों को खाने के सामान का लालच देकर संगीत के साथ कई क्रियाकल्प कराए. इस दौरान जैज संगीत बजने पर मछलियां स्वादिष्ट खाने के लिए फीडिंग स्टेशन खुदबाखुद पहुंच जाया करती थीं.
प्रमुख अनुसंधानकर्ता कैटरिना विला पोका ने बताया, पानी में रहने वाले जीवों के लिए ध्वनि बहुत महत्त्वपूर्ण होती है, पानी के भीतर आवाज की गति काफी तेज होती है, और मछलियां अपना भोजन ढूंढने, खतरा आने पर सुरक्षित जगह पर छिपने और यहां तक कि आपसी संवाद के लिए भी इसका उपयोग करती हैं.
इससे संबंधित और अध्ययन भी यह दिखाते हैं कि शार्क मछलियां नौकाओं की आवाज को भोजन के साथ जोड़ पाती हैं. यह अध्ययन ‘एनिमल कॉग्निशन’ नामक पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.
(साभार; IBN-7)
सम्पादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com
.jpg)
4.jpg)
.jpg)




10.jpg)
![अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस- 01मई 2018: मजदूरों का शोषण - मानवता का उपहास - [रेल सेवक संघ]](http://www.swatantrabharatnews.com/uploads/images/10985359_750498361715733_4743675663368666332_n.jpg)
15.jpg)