
ये है इंडिया: उत्तर भारत की मकर संक्रांति दक्षिण का जलिकट्टू है..
उत्तरी भारत में 14-15 जनवरी को मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है. इस मौके पर श्रद्धालु सुबह-सुबह संगम पर स्नान कर सूर्यदेव की पूजा करते हैं. जो संगम नहीं जाते, वो भी अपने घरों में उस दिन नहाकर चावल और उड़द से पूजा कर ही कुछ खाते हैं.
मकर संक्रांति को खिचड़ी भी कहते हैं क्योंकि इस दिन खिचड़ी बनाने का रिवाज है. साथ ही तिल, बाजरे जैसे अनाज से बने पकवानों के लिए भी ये त्योहार जाना जाता है.
इस अवसर पर लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष तथा रेल सेवक संघ के महामंत्री- एस. एन. श्रीवास्तव ने प्रदेश और देशवाशियों को लोहड़ी, बिहू, पोंगल व् खिचड़ी की बधाई दी है.
(साभार:- फर्स्ट पोस्ट, multi Media & रॉयटर्स इमेज)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com