.jpg)
टूंडला रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज (टूंडला FOB हादसा): रेल सेवक संघ ने की *मुख्य पुल इंजीनियर, उत्तर मध्य रेलवे को तुरन्त गिरफतार कर जांच की मांग*!
रेलवे का फुट ओवर ब्रिज हुआ भ्रष्टाचार और आर्थिक आतंकवाद का शिकार!
प्रयागराज: रेल सेवक संघ के महामंत्री - सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने एक्स ( X ) पर और फेशबुक पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री, रेल मंत्री, महाप्रबंधक - उत्तर मध्य रेलवे और CBI से, "मुख्य पुल इंजीनियर, उत्तर मध्य रेलवे को तुरन्त गिरफतार कर जांच करने की मांग की है, क्योंकि भ्रष्टाचार और आर्थिक आतंकवाद के कारण इस फुट ओवर ब्रिज का हिस्सा गिरा है जिससे कई गरीब मजदूरों की जान खतरे में पड़ गयी है! इसके साथ ही उन्होंने आज NBT में प्रकाशित खबर की फोटो भी संलग्न की है।"
ज्ञातव्य हो कि, रेल सेवक संघ के महामंत्री - सच्चिदानन्द श्रीवास्तव पूर्व में उत्तर मध्य रेलवे ( NCR ) के मुख्यालय पर "रेल में व्याप्त भ्रष्टाचार की विश्व में पहली फोटो प्रदर्शनी लगा चुके हैं तथा वे स्वयं भी रेलवे के पुल इंजीनियर रह चुके हैं !
@PMOIndia @RailMinIndia @GMNCR1 @CBIHeadquarters
— RAIL SEWAK SANGH (REG.)- TRADE UNION OF 'WORKMAN'. (@railsewaksangh) October 10, 2025
रेलवे का फुट ओवर ब्रिज हुआ भ्रष्टाचार और आर्थिक आतंकवाद का शिकार!
मुख्य पुल इंजीनियर, उत्तर मध्य रेलवे को तुरन्त गिरफतार कर जांच की जाय, क्योंकि भ्रष्टाचार और आर्थिक आतंकवाद के कारण इस फुट ओवर ब्रिज का हिस्सा गिरा है! pic.twitter.com/XMcAgQUHAG
*****