
*हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान* के संकल्प पत्र का किया गया विमोचन
जिला पंचायत अध्यक्ष, डीआईओएस, बीएसए एवं लेखाधिकारी से मिला राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल
उरई (जालौन): राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान के नेतृत्व में जिला पंचायत अध्यक्ष (पूर्व सांसद) डॉ घनश्याम अनुरागी, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश, वित्त एवं लेखाधिकारी अजीत कुमार द्विवेदी से मिला एवं अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वाधान में 1 सितंबर 2025 को देशभर में 5 लाख से अधिक विद्यालयों में "हमारा विद्यालय- हमारा स्वाभिमान" संकल्प कार्यक्रम आयोजित करने की विस्तार से चर्चा की एवं इस राष्ट्रव्यापी अभियान के संकल्प पत्र का आज विमोचन किया गया।
जिला महामंत्री इलयास मंसूरी ने बताया कि संगठन ने "हमारा विद्यालय- हमारा स्वाभिमान" राष्ट्र व्यापी अभियान की शुरुआत की है जिसमें 1 सितंबर 2025 को देश के 5 लाख से अधिक विद्यालयों के करोड़ों विद्यार्थियों एवं लाखों शिक्षकों की सहभागिता होगी।
कार्यक्रम में विद्यालयों की प्रार्थना सभा में "हमारा विद्यालय- हमारा स्वाभिमान" का साझा संकल्प किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य शिक्षा को केवल ज्ञान तक सीमित न रखकर चरित्र निर्माण और समाज सेवाओं का माध्यम बनाना, विद्यालय को स्वच्छ ,अनुशासित और हरित बनाना, विद्यालय की संपदा और संसाधनों को राष्ट्र धन मानकर उसका विवेक पूर्ण उपयोग और संरक्षण करना, विद्यालयों में भेदभाव मुक्त माहौल बनाना जिससे सभी समान भाव से सीखने और सिखाने की दिशा में आगे बढ़ सकें।
इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रमुख बृजेश श्रीवास्तव, जिला संगठन मंत्री तनवीर अहमद, जिला कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, सरला कुशवाह, मुहम्मद अय्यूब, रमाकांत त्रिपाठी, राजदेवर, राघवेन्द्र यादव, अखिलेश रजक, कपिल द्विवेदी, सत्यपाल, उमेश कुमार, शारिक अंसारी, अरविंद निरंजन, अभिषेक पुरवार , रामराजा जादौन, विजय तिवारी, दशरथ सिंह, माया देवी, रूबी वर्मा, भागवती, रुचि, दीपिका चौहान, सुभानी सिंह, शिवम वर्मा, हरेंद्र सिंह, राजेंद्र स्वर्णकार, दिलीप कुमार, प्रदीप प्रजापति, कप्तान सिंह दोहरे, आशीष कुमार, अवधेश श्रीवास्तव, पवन सोनी, पवन बसन्ताल, शैलेन्द्र सिंह चौहान, सौरभ सोनी, बृजेन्द्र शेखर, बृजेन्द्र पाठक, हरी सिंह, मुहम्मद खालिद सहित जिला, ब्लॉक व नगर इकाइयों के पदाधिकारी,सदस्य, शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
*****