
उत्तर प्रदेश: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के साथ ध्येय IAS का हुआ करार - शिक्षकों को मिलेगी शुल्क में 50 प्रतिशत से ज्यादा की रियायत
लखनऊ: यूपीएससी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों एवं उनके परिजनों के के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश एक बड़ी सौगात लेकर आया है। संघ लोक सेवा आयोग से जुड़ी परीक्षाओं की तैयारी करा रहे कोचिंग संस्थानों में से एक प्रतिष्ठित संस्था ध्येय IAS द्वारा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के साथ एक अनुबंध पत्र पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार, प्रदेश अध्यक्ष संजय मेधावी, प्रदेश महामंत्री जोगिंदर पाल सिंह, प्राथमिक संवर्ग के प्रदेश अध्यक्ष शिव शंकर सिंह एवं संस्था के कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह की मौजूदगी में हस्ताक्षर किये गए है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव द्वारा अवगत कराया गया है कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर के जिला महामंत्री कृष्ण मोहन गुप्ता, आशीष चंदेल, देवर्षि प्रताप सिंह एवं संस्थान में एकेडमिक डायरेक्टर के रूप में कार्य कर रहे शोभित रस्तोगी के अथक प्रयासों के फलस्वरुप राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ व ध्येय IAS संस्थान के मध्य सहमति बनी है।
संस्थान के साथ राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के हुए इस अनुबंध पत्र के मुताबिक सेवारत शिक्षकों एवं उनके आश्रितों को संघ लोक सेवा आयोग की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु संस्थान द्वारा नियत शुल्क में 50 फीसदी की रियायत प्रदान की जाएगी। वहीं सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं उनके आश्रितों को 60% की रियायत मिलेगी। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि किसी भी कारण से दिवंगत हो चुके शिक्षक आश्रितों को संस्थान की तरफ से 80% की रियायत प्रदान की जाएगी।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के साथ हुए इस अनुबंध को लेकर निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष निर्मला यादव, अजीत सिंह, भगवती सिंह, वर्तमान प्रदेश महामंत्री प्राथमिक संवर्ग प्रदीप तिवारी, कोषाध्यक्ष नील मणि शुक्ला, चंद्रदीप यादव, संतोष मौर्या, आशीष सिंह राठौर इत्यादि ने हर्ष व्यक्त किया है।
*****