
भूवैकुण्ठ बदरीनाथ धाम में भगवान नर-नारायण की जयन्ती महोत्सव मनाई गई
मुम्बई: भगवान नर-नारायण की जयन्ती महोत्सव के अवसर परमपूज्यपाद 'परमाराध्य' परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनन्त श्री विभूषित शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती '१००८' जी महाराज का सन्देश सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया गया।
ज्ञातव्य हो कि, परमपूज्यपाद 'परमाराध्य' परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनन्त श्री विभूषित शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती '१००८' जी महाराज मुम्बई चातुर्मास्य २०८२ के अवसर पर मुम्बई में हैं !
*****