ब्रेकिंग न्यूज़: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी ने मुख्यमंत्री योगी से कुम्भ पर्व रहते रहते इस्तीफा देने को क्यों कहा ?-
हम तो कहते हैं कि, ऐसे मुख्यमंत्री को कुम्भ पर्व रहते-रहते इस्तीफा दे देना चाहिए। यह नहीं है कुंभ के काबिल ! ये जनता से झूठ बोलता है। हम कल एक दिन उपवास नहीं रह सकते थे, उनके लिए जो चले गए। आपने उससे हमको बंचित कर दिया: शंकराचार्य
प्रयागराज: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी ने मुख्यमंत्री योगी से कुम्भ पर्व रहते रहते इस्तीफा देने को क्यों कहा ?- इसको जानने के लिए आइये देखते हैं, ऊपर दिए वीडियो में !
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी का वक्तव्य:
हम तो कहते हैं कि, ऐसे मुख्यमंत्री को कुम्भ पर्व रहते - रहते इस्तीफा दे देना चाहिए। यह नहीं है कुंभ के काबिल ! ये जनता से झूठ बोलता है। हम कल एक दिन उपवास नहीं रह सकते थे, उनके लिए जो चले गए। आपने उससे हमको बंचित कर दिया।
हमको आपने ऐसा आभास करा दिया कि, 'अफवाह' चल रही है, कोई कैजुअल्टी नहीं हुयी है, कोई एक मृत नहीं हुआ है।
तो इतना बड़ा 'धोखा' संत समाज के साथ, इतना बड़ा 'धोखा' सनातनियों के साथ, इतना बड़ा 'धोखा' हम लोगों के साथ !!! कैसे उन्होंने कर दिया, क्यों कर दिया ?-
इतने बड़ी जो घटना हो गयी थी तो आप क्यों छिपा रहे थे ?- तो इस बात कि पीड़ा ज्यादा है ! जो घटना हुई, वह तो हो गयी, लेकिन उन्होंने उसे छिपाने का प्रयास किया, पूरे दिन छिपाये रहे, शाम को जाकर बोलते हैं कि, वो हो गया है, पूरे दिन आपको पता नहीं था, दुनिया बता रही थी, आपको पता ही नहीं था ?-
तो आज सबसे बड़ी जो हमलोगों के मन में पीड़ा है, वह यह है कि, हमारा मुख्यमंत्री "झूठा" है, इस बात कि पीड़ा है कि, वो हमारे साथ घटना घटती है और हम से ही छिपा लेता है और हमको हमारे जो मृत आत्मा हैं, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए, उपवास तक रखने के लिए, मौका नहीं दिया इस व्यक्ति ने !
नरेंद्र मोदी, अमित शाह जी, जे पी नड्डा जी, जो लोग भी हैं, इनको हटा कर के किसी सक्षम व्यक्ति को करें, अभी भी करोड़ों लोग यहाँ आने वाले हैं, ये सम्हाल पायेगा ?- ये सम्हालेगा नहीं! ये प्रेस सम्हालेगा, ये लीपा-पोती करेगा!
हमको आपने ऐसा आभास करा दिया कि, 'अफवाह' चल रही है, कोई कैजुअल्टी नहीं हुयी है, कोई एक मृत नहीं हुआ है।
तो इतना बड़ा 'धोखा' संत समाज के साथ, इतना बड़ा 'धोखा' सनातनियों के साथ, इतना बड़ा 'धोखा' हम लोगों के साथ !!! कैसे उन्होंने कर दिया, क्यों कर दिया ?-
इतने बड़ी जो घटना हो गयी थी तो आप क्यों छिपा रहे थे ?- तो इस बात कि पीड़ा ज्यादा है ! जो घटना हुई, वह तो हो गयी, लेकिन उन्होंने उसे छिपाने का प्रयास किया, पूरे दिन छिपाये रहे, शाम को जाकर बोलते हैं कि, वो हो गया है, पूरे दिन आपको पता नहीं था, दुनिया बता रही थी, आपको पता ही नहीं था ?-
तो आज सबसे बड़ी जो हमलोगों के मन में पीड़ा है, वह यह है कि, हमारा मुख्यमंत्री "झूठा" है, इस बात कि पीड़ा है कि, वो हमारे साथ घटना घटती है और हम से ही छिपा लेता है और हमको हमारे जो मृत आत्मा हैं, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए, उपवास तक रखने के लिए, मौका नहीं दिया इस व्यक्ति ने !
नरेंद्र मोदी, अमित शाह जी, जे पी नड्डा जी, जो लोग भी हैं, इनको हटा कर के किसी सक्षम व्यक्ति को करें, अभी भी करोड़ों लोग यहाँ आने वाले हैं, ये सम्हाल पायेगा ?- ये सम्हालेगा नहीं! ये प्रेस सम्हालेगा, ये लीपा-पोती करेगा!
एक्स (ट्विटर) का लिंक:
#कुंभपर्व#कुंभ_प्रयागराज pic.twitter.com/d5YTaZ40W6
— 1008.Guru (@jyotirmathah) January 30, 2025
*****
.jpg)
.jpg)

.jpg)



10.jpg)
![अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस- 01मई 2018: मजदूरों का शोषण - मानवता का उपहास - [रेल सेवक संघ]](http://www.swatantrabharatnews.com/uploads/images/10985359_750498361715733_4743675663368666332_n.jpg)
15.jpg)